फारूक क़ुरैशी की रिपोर्ट
बिलग्राम हरदोई बिलग्राम से नैमिषारण्य के लिए बैठी दो महिलाएं के साथ रक्खे ट्रॉली बैग को काटकर लाखों रुपए का माल साफ कर दिया। बस पर सवार महिला की जब बैग पर नजर पड़ी तो बैग में रख्खे कपड़े आदि कटे मिलें। जिसे देख कर महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी बस पर सवार सवारियों ने देखा कि किसी धारदार से बैग को कटा गया है। पीड़िता के पति ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित सुधीर कुमार अवस्थी (पत्रकार ) पुत्र संतोष कुमार अवस्थी मोहल्ला मंडई निवासी ने बताया कि उनकी माँ व पत्नी दिनांक 14- 11-2019 को नीमसार जाने के लिए बिलग्राम से कैसर बाग डिपो की बस स० यूपी 33 टी - 76 07 में बिलग्राम चौराहे से हरदोई रोडवेज आई।जहां बस स्टेशन से सीतापुर डिपो की बस संख्या यूपी 14 बी टी 0342 पर समय लगभग 10:00 बजे सुबह नीमसार जाने के लिए बैठ गई। प्रार्थी की मां वह पत्नी के साथ एक बैग था इसमें एक सोने का हार एक सोने की मांग बेदी दोनों का अनुमति वजन लगभग 3 तोला था।जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये है। हरदोई बस स्टेशन से उसी सीट पर एक अन्य महिला बैठ गई थी जो हरदोई सीतापुर रोड स्थित प्रताप नगर चौराहे पर उतर गई। उस महिला के जाने के बाद प्रार्थी की मां व पत्नी ने देखा कि वह कटा हुआ तथा जेवर चोरी हो गए तथा सारे कपड़े कटे हुए हैं। प्रार्थी की पत्नी व मा नैमिषारण्य में वरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी