Sunday, November 24, 2019

पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को दबोचा

हापुड़ धौलाना थाना इंचार्ज विशाल श्रीवास्तव अपने प्रयासों पर सफल होते हुए अपराधियों पर लगातार पकड़ बनाए हुए हैं।


थाना धौलाना इंचार्ज विशाल श्रीवास्तव ने काफी समय से फरार चल रहे वारंटी विकास पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम गुड़िया थाना धौलाना cc no 40/164/10 वारंटी को  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.