हापुड :- आज हापुड सदर विधायक विजयपाल आढती व एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों एनसीसी कैडेटों ने अपनी भागीदारी निभाई इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क पर चलने के लिए जो कानून बनाए गए हैं उनका पालन करना चाहिए ताकि प्रत्येक आदमी सुरक्षित चल सके एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाए जाते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य होता है कि युवाओं को सही ड्राइविंग करने का तरीका बताया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक यदि हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो इससे वह स्वयं को सुरक्षित करते हैं इसी प्रकार गाड़ी में सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना भी अत्याधिक जरूरी होता है क्योंकि यह हमारी सुरक्षा करता है इस अवसर पर एआरटीओ महेश कुमार शर्मा प्रवर्तन अजय भास्कर व लिपिक राम आसरे तिवारी जी भी उपस्थित रहे।