(हरदोई):* कोतवाली लोनार के अंतर्गत बावन कस्बे में प्रभारी निरीक्षक लोनार राजेश कुमार राय व बावन चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था का दिया संदेश।
पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगो को अयोध्या के प्रकरण पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की पुलिस का मार्च देख अराजकतत्व दुबकते नजर आए प्रभारी निरीक्षक लोनार राजेश कुमार राय ने कहा सभी वर्ग फैसले का सम्मान करें अफवाह पर विश्वास न करें, और न ही माहौल बिगाड़ने का कोई प्रयास करें अगर कोई व्यक्ति जुलूस आदि के जरिये या सोशल मीडिया के जरिये से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उस पर कानून का उल्लंघन करने के जुर्म में कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी, चाहे उसकी कितनी भी पहुंच क्यूं न हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |