Friday, November 15, 2019

प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर तीन फैक्ट्रियों को कराया सीज

बुलन्दशहर, (सू0वि0)
जनपद में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिकन्द्राबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फैक्ट्रियों का औचक भ्रमण करते हुए मौके पर संचालित मै0 श्री सोमेश्वर एलायज प्रा0लि0 प्लाट नं0 सी-52, मै0 आर0वी0 इन्डस्ट्रीज प्लाट नं0 डी-41 तथा श्री ए0एस0 इन्टरप्राईजेज में टायर जलाकर तेल निकालने का कार्य होता पाये जाने एवं भीषण वायु प्रदूषण फैलाने पर तीनों फैक्ट्रियों को तत्काल सील कराते हुए संबंधित स्वामी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। 
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अमोहा इण्टरप्राईजेज डी-29, के0आर0 इण्डस्ट्रीज सी-26 एवं श्रीमती ट्रेडर्स ई-15 फैक्ट्रियां मौके पर बन्द पायी गयी।यह भी संज्ञान में लाया गया कि पूर्व में निरीक्षण के दौरान उपरोक्त फैक्ट्रियों को संचालित नहीं करने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन आज औचक निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा फैक्ट्रियों के संचालित होकर प्रदूषण फैलता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि भविष्य में भी प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाती रहेगी। 
हाल में वायु प्रदूषण के बढ़ने से हुई परेशानियों के कारण मा0 सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी एवं ईपीसीए द्वारा कड़ा रूख अपनाया गया है। उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मानकों के विरूद्ध वायु प्रदूषणकारी उद्योगों को तत्काल बन्द कराते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त  मनोज कुमार सिंघल, एसडीएम  रविशंकर सिंह, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी जी0एस0 श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिकन्द्राबाद मौजूद रहे। 
--------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी