रविंद्र कुमार भाटी की रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय नोएडा द्वारा अपराध एंव अपराधियो तथा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत थाना फेस-3, नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 21.11.2019 को दौराने चैकिंग आश्रम गेट से लगभग 50 कदम आगे चोटपुर कालोनी की तरफ से एक शातिर गांजा तस्कर सलमान पुत्र मोहम्मद नवाब निवासी आश्रम रोड चोटपुर कालोनी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया तथा उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1352/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करता है । इससे पूर्व यह शटटा व जुआ का अवैध कार्य करता था जिसमे ये दो बार जेल जा चुका है इसीलिए इसे सलमान शटटा किंग के नाम से जाना जाता हैं जो वर्तमान में अवैध मादक पदार्थों की तश्करी का अपराध करने लगा है।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-* -1-1816/18 धारा 13 G act
2-623/19 धारा 13 G act
*गिरफ्तारी व बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं* ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
• सलमान पुत्र मोहम्मद नवाब निवासी आश्रम रोड चोटपुर कालोनी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः-
• 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि. श्री वरुण पवांर
• है0का0 695 सुनील
• है0का0 54 विजेन्द्र मलिक
• का0 2354 अनिल कुमार
• का0 2365 रवि सहरावत, थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर