जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के बैंको के प्रबंधक, प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बैक सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि शाम 5 बजे के बाद कार्य करने के लिए बैंक को अंदर से लॉक करते हुए कार्य करें। बैंको में अंदर एवं बाहर सीसीटीवी लगाकर रिकॉर्डिंग भी की जाए। उन्होंने बैंको के एटीएम में गार्ड की तैनात के सम्बंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि एटीएम पर गार्ड तैनात किये जाए और जहाँ गार्ड तैनात नहीं है उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराये। उन्होंने बैंक में लगे एमरजेंसी अलार्म को समय समय पर चेक करने के निर्देश दिये।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी बैंक प्रबंधको को निर्देशित करते हुए कहा कि कैश को बिना सुरक्षा के न ले जाया जाए, यदि सुरक्षा गार्ड नहीं है तो 112 पर कॉल कर पुलिस से सहयोग ले। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए खाताधारकों को जागरूक किया जाये। बैठक में एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, एलडीएम, एसडीएम सदर डॉ0 सदानन्द गुप्ता, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा सहित बैंको के प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।