बुलंदशहर पावर कारपोरेशन के मीटर में रीडिंग स्टोर करने का बड़ा घोटाला आया सामने। बुलंदशहर में सक्रिय गिरोह के द्वारा मकान मालिकों से सेटिंग कर उपभोक्ता रीडिंग स्टोर कर मीठरों को उतरवा रहे हैं और अफसरों को मीटर चोरी होने की झूठी शिकायत देकर गुमराह कर रहे हैं। बीते दिनों मीटर में रीडिंग स्टोर कर मीटर बदलने के खेल का शहर एक्सईएन तरुण कुमार ने भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद मीटर रीडरों ने मकान मालिकों से मिलकर यह तरीका निकाला आपको बता दें की विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में रीडिंग स्टोर कर मीटर बदलने का खेल संजय और नवरत्न के गिरोह द्वारा किया जा रहा था। शहर एक्सईएन तरुण कुमार पाठक ने खुलासा करते हुए एफ आई आर दर्ज कराई थी ।जिसके बाद उपभोक्ता गिरोह से सेटिंग कर स्टोर रीडिंग वाले मीटरों को उतरवा रहे हैं और विभाग में मीटर चोरी होने की झूठी सूचना दे रहे हैं मोहल्ला यमुनापुरम, चांदपुर रोड ,ऊपरकोट समेत कई क्षेत्रों में ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं इससे विभाग को राजस्व की लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है अब सोचने की बात है कि इस समय ऊपरकोट पर राजेंद्र ,भूड यमुना पुरम पर नीटू ,चांदपुर पर लव कुश और कृष्ण नगर में ओमपाल की ड्यूटी है क्या बिजली विभाग के द्वारा इन मीटर रीडरों की भी सही प्रकार से जांच होगी या यूं ही बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी बिजली विभाग को लगाते रहेंगे चुना। सोचने की बात जबकि घोटाला लगभग सभी जगह