Thursday, November 7, 2019

कोतवाली नगर मोहल्ला नरसलघाट में हिंदू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की आयोजित

बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रस्तावित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौ0 नरसल घाट में चौपाल लगाकर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। सभी से वार्ता की गयी तथा मा0 न्यायालय के निर्णय को सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि दोनों समुदाय के लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।