बुलंदशहर थाना खुर्जा देहात के गांव दीनोल मैं टीकाकरण सेंटर पर एक गैंग द्वारा फर्जी डॉक्टर बनकर पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन के द्वारा लिंग परीक्षण के खेल का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया भंडाफोड़ आपको बता दें दीनोल निवासी आशा वर्कर के घर में टीकाकरण केंद्र की आड़ में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने की शिकायत पर हरियाणा व बुलंदशहर स्वास्थ्य की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ अशोक तालियान ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है ।छापेमारी के दौरान पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ तीन युवकों को भी मौके से हिरासत में लिया है। जबकि आशा वर्कर मौके से फरार हो गई इस पूरे खेल में सबसे बड़ी बात यह है कि हिरासत में लिए गए तीनों युवक पेशे से डॉक्टर नहीं है स्वास्थ्य विभाग के चंद कर्मचारियों की सह पर चंद पैसों की खातिर ही कोख में ही भूण हत्या को बढ़ावा मिल रहा है। शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले फर्जी गैंग का पर्दाफाश किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी गैंग को पकड़ने के लिए अपने ही लोगों को रुपए देकर अल्ट्रासाउंड कराने भेजा एक महिला के अल्ट्रासाउंड के दौरान हरियाणा व बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड करते तीनों युवकों को धर दबोचा पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सुबोध कुमार शर्मा ,संजय, भूपेंद्र बताया जबकि इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड आशा वर्कर राजकुमारी मौके से फरार हो गई। छापे के दौरान मौके से ही लगभग ₹65000 की नगदी भी बरामद हुई साथ ही इस खेल में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला का नाम भी निकल कर आ रहा है ।अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन महिला कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं। फिलहाल तो हरियाणा व बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। इस वक्त तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में।