Thursday, November 7, 2019

अगौता प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

औरगाबाद से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


अगौता प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ अगौता के मैन बाजार मे किया पैदल गस्त तथा सभी दुकानदारो से कहा की अगर कोई शरारती तत्व या कोई भी शराबी किसी भी दुकानदार या महिलाओ  को परेशान करे तो उसकी सूचना तुरन्त डायल 100 या थाना अगौता पुलिस को दे पुलिस सदेव जनता की सेवा में तत्पर रहेगी। इस मौके पर अगौता प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ एस आई उमेश कुमार एस आई मुनेश कुमार कांस्टेबल ब्रजवीर सिंह सूर्य प्रकाश हरेंद्र सिंह  अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।