बुलंदशहर (जे पी गुप्ता) जनपद में कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की भरमार है अस्पताल हो या घर हर जगह मरीज दिखाई पड़ रहे हैं दबा के साथ दूसरी दिक्कत इनके भोजन की है इस को ध्यान में रखते हुए व्यापारी एवं समाजसेवियों ने घर सुबह शाम निशुल्क भोजन पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल महामंत्री रजत बंसल प्रदीप अग्रवाल ने कॉमेडी रसोई का शुभारंभ किया इसका शुभारंभ सदर विधायक के पुत्र भाजपा नेता दिग्विजय सिरोही ने गुरुद्वारा लाल तालाब पर आता है किया इस दौरान राधेश्याम सोनी कुलजीत सिंह अजमानी अंकुर अग्रवाल रजत बंसल प्रदीप अग्रवाल चिराग बजरंगी आदि मौजूद रहे
वहीं उन्होंने कॉमेडी रसोई का बनाया व्हाट्सएप ग्रुप अंकुर अग्रवाल और रजत बंसल ने बताया कि को भी दसवीं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया उसमें कोई भी जरूरतमंदों के भोजन की जानकारी उनका नाम कितने लोगों का भोजन और स्थान मोबाइल नंबर सहित भेज दें उक्त पता घर पर ही भोजन सुबह शाम निशुल्क पहुंचाया जाएगा व्यापारी एवं समाजसेवी अंकुर रजत और प्रदीप ने शुरू की सारणी पहल अब बुलंदशहर में मरीजों भोजन मिलेग