Monday, November 25, 2019

जहांगीरपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त संदिग्ध चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों के दौरान ग्राम मुमरेजपुर गेट के पास से एक अभियुक्त को संदिग्ध चोरी की एक मोटर साईकिल सीडी डाॅन सहित गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर एक अन्य संदिग्ध मोटर साईकिल पैशन प्लस भी उसके घर से बरामद की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
श्याम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम डासौली थाना जहांगीरपुर बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1- एक मोटर साईकिल सीडी डाॅन नं0 एचआर-8168
2- एक मोटर साईकिल पैशन प्रो नं0 डीएल-7एसएई-1468


बरामद दोनो मोटर साईकिलो के बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना जहांगीरपुर पर मुअसं-136/19 धारा 414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।