Sunday, November 17, 2019

हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंघल की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई

*प्रत्येक हिंदू के हृदय में बसे थे श्रद्धेय अशोक सिंघल- शेखर शर्मा*


*राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता श्रद्धेय अशोक सिंघल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विहिप ने दी श्रद्धांजलि*


अलीगढ़ जनपद - आज विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर आज विश्व हिंदू परिषद हरिगढ़ महानगर में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवं महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा अचल गुमटी पर हवन यज्ञ का आयोजन कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा एवम महानगर मंत्री इन्द्रपाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।। महानगर के समस्त दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने  अशोक सिंघल जी के दिवास्वप्न श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के स्वप्न को पूर्ण होने पर हवन यज्ञ एवम शांति पाठ कर उनको श्रद्धांजलि, श्रद्धा सुमन अर्पित किए हवन यज्ञ के पश्चात महानगर मंत्री इंद्रपाल सिंह ने कहा की श्रद्धेय अशोक सिंघल जी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने हिंदुत्व की जो राह संपूर्ण हिंदू समाज में दिखाई है हमको उसी राह पर चलना होगा विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध था और प्रतिबद्ध रहेगा। अध्यक्षता करते हुए कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा ने कहा परम  आदरणीय अशोक जी सिंघल जी ने संपूर्ण हिंदू समाज के अंदर से जातीय भेदभाव को समाप्त कर एक सूत्र में पिरोने के लिए जीवन पर यंत्र कार्य किया और उसी का परिणाम है आज हिंदू समाज भिन्न भिन्न जाति मत संप्रदायों में बटे होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं एक है उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य हिंदू समाज के अंदर कहीं ना कहीं उच्चता की स्थिति को दर्शाता है और गिर वासी वनवासी सभी हिंदू भाई भाई हैं इस हेतु यह सेवा कार्य सेवा बस्तियों में  अशोक जी की प्रेरणा से संपूर्ण भारत वर्ष में विश्व हिंदू परिषद संचालित करता है आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी उनको शत-शत नमन शत शत वंदन करते हैं हवन एवं शांति पाठ में मुख्य रूप से गौरव शर्मा, मयंक कुमार, विशाल शर्मा, अजय गुप्ता, गुलशन ठाकुर, गौरव महेश्वरी, अमित शर्मा, आशु सक्सेना, राहुल सक्सेना, विशाल, अजय सिंह, महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे