मेरठ - सरकार के सख्त आदेश है बावजूद इसके राशन डीलर उनको खुलेआम पलीता लगा रहे है। इतना ही नहीं उनका पूरा सहयोग उनके एरिये के सप्लाई इन्स्पेक्टर कर रहे है। राशन डीलरों की तो यहाँ तक शिकायत आ रही है कि मुस्लिम क्षेत्र में गरीब जनता को सिर्फ गेंहू ही मिल रहा है चावल मांगने पर उन्हें कहा जाता है कि जो मिल रहा है उसमे सब्र करो कही राशन कार्ड काट दिया तो इससे भी जाओगे। अब बात बात करते है कुछ राशन डीलरों की जिनके पास अन्य एजेंसी अटैच है उनके यहाँ अपनी एजेंसी के कार्ड धारको को तो समय से राशन मिलता है लेकिन जो अन्य एजेंसी कनेक्ट है उनके राशन कार्ड धारको को राशन मिलने में समस्या आ रही है नाम न छापने की शर्त पर जागर्ति बिहार की सरजीत सिंह की एजेंसी के कार्ड धारको का कहना है। पहले एजेंसी जागर्ति बिहार में राहुल की दूकान पर अटैच की गई वहा भी राशन सही समय पर नहीं मिलता था और अब मेडिकल गेट के सामने अमरदीप के यहाँ अटैच हो गई राशन डीलर मन मर्जी से राशन डीलर का वितरण करता है इतना ही नहीं 4 यूनिट से ज्यादा यूनिट वालो को एक यूनिट का राशन कम देता है अगर कोई कार्ड धारक शिकायत करने को कहता है तो उसका कहना है एरिया इन्स्पेक्टर से कहोगे कह दो खर्चा जो होता है वो कौन देगा ऐसा नहीं इन सब बातो की जानकारी एरिया इन्स्पेक्टर को नहीं होगी वो भी क्या करे आखिर उनके पास भी सुविधा शुल्क जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो राशन डीलरों पर कार्यवाही हुई मुक़दमे लिखे गए एजेंसिया तक सस्पेंड हुई पर कुछ एजेंसियों ने सेटिंग की तो उनकी एजेंसी का बाल तक बांका नहीं हुआ।
एजेंसी . न ---1 जाकिर कालोनी की रफीकन बेगम जिसकी एजेंसी कोई जिलापूर्ति कार्यालय में काम करने वाला युवक ही एजेंसी को ठेके पर लेकर चला रहा है उसकी कई बार शिकायत आई लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं हुई आखिर एरिया इन्स्पेक्टर क्यों मेहरबान है।
बुढ़ाना गेट पर पंकज की दूकान चलाने वाला शास्त्री नगर निवासी युवक सनी इसकी कई बार शिकायत हुई इस पर एरिया इन्स्पेक्टर मेहरबान क्यों और सबसे बड़ी बात हीरा लाल बिल्डिंग में बैठा प्राइवेट ऑपरेटर अंकित आखिर किसकी मेहरबानी से सरकारी कंप्यूटर पर कब्जा करके बैठा है जबकि पूर्व में एरिया फोर्थ की इन्स्पेक्टर शिखा पांडे के सहयोग में यही युवक अंकित राशन कार्ड के फार्म भरने और अधिकारियो को चाय पानी पिलाने का काम करता था। सूत्रों की खबर तो यहाँ तक है की तेल घोटाले में जिलापूर्ति अधिकारी विकास गौतम के सस्पेंड होने के बाद एक एरिया इन्स्पेक्टर का नाम भी आ रहा है। अब देखना है जनता को समय पर राशन मिल जाएगा या इसी तरह राशन डीलरों की गुंडा गर्दी बरकरार रहेगी.