Thursday, November 21, 2019

दो कला शिक्षिकाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभागीता

मेरठ। मेरठ शहर के लिए यह गर्व की बात है कि रघुनाथ गर्ल्स र्कॉलेज में कला विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना रानी तथा मेरठ कॉलेज के कला विभाग से डॉ मधु वाजपेई को राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आमंत्रित वरिष्ठ कलाकार के रूप में कार्यशाला हेतु आमंत्रित किया गया। कानपुर के साहू छत्रपति विश्वविद्यालय में चलने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का प्रारंभ एवं उद्घाटन उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अजीत पाल सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में 10 कलाकार भारत के विभिन्न क्षेत्रों से तथा 10 कलाकार विदेशों से आमंत्रित किए  गए थे। 1 सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में डॉक्टर अर्चना तथा डॉ मधु वाजपेई ने दो-दो चित्र बनाएं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष  डॉ राजेंद्र पुंडीर तथा सचिव यशवंत सिंह राठौड़ ने दोनों कलाकारों की कृतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। समापन समारोह में कलाकारों को अंग वस्त्र, अकादमी द्वारा स्मृति चिन्ह वह धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए