Sunday, November 24, 2019

आबकारी इंस्पेक्टर ने मारा अवैध शराब तस्कर पर छापा लगभग 88 पव्वा देसी शराब बरामद

 


बुलंदशहर । जिलाधिकारी  के निर्देश पर जिला आबकारी  बुलंदशहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे  अभियान के अंतर्गत  आबकारी टीम ने अवैध शराब तस्कर पर मारा छापा जिसमें विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक  शिकारपुर आबकारी निरीक्षक प्रभात बरधन सिपाही नेम सिहं सलीम संदीप द्वारा  शराब तस्कर शिवकुमार पुत्र सुखबीर  एवं योगेश पुत्र सुखबीर निवासी गेहूं का नगला ग्राम पंचायत जीराजपुर थाना अहमदगढ़ के खेत में स्थित भूसे की बुर्जी से अट्ठासी पव्वा देशी शराब बरामद की है । जो कुल 15.84 ब. ल.अवैध शराब एवं नकली क्यूआर कोड ,नकली रैपर मिस इंडिया ब्रांड, जिंदा  ढक्कन, एवं कैरोमल बरामद हुए उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 एवं आईपीसी की धारा 420,467,468 धाराओं में थाना अहमदगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।